बड़ोदिया नौनगिर के दलित परिवार के तीन लोगों की हो चुकी है संदिग्ध मौत
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार सागर जिले की खुरई तहसील के ग्राम बड़ोदिया नौनागिर पहुंचे और राखी बंधवाने के साथ ही दलित परिवार को गोद भी ले लिया। इस परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो चुकी है।
सांसद सिंह को मृतक अंजना अहिरवार की मां बड़ी बहू से राखी बंधवाई और भरोसा दिलवाया कि वह हमेशा इस परिवार के साथ खडेÞ हैं। उन्होंने कहा कि अहिरवार परिवार पिछले 2 सालों से दबंगों के जुल्म से प्रताड़ित है। 2023 में अंजना अहिरवार के भाई नितिन अहिरवार को दबंगों ने बेरहमी से मार डाला था। तब सिंह गांव पहुंचे थे और मृतक नितिन अहिरवार की मां और बहन अंजना अहिरवार से राखी बंधवाई थी। वहीं बीते वर्ष रक्षाबंधन में ये घोषणा की थी कि राखी का त्यौहार इसी परिवार के साथ मनाएंगे। मई 2024 में फिर अंजना अहिरवार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। तब पूर्व सीएम अंत्येष्टि में शामिल हुए थे। इसी कड़ी में रक्षाबंधन में सिंह बड़ोदिया नौनागीर पहुंचे और मृतक नितिन और अंजना की मां से राखी बंधवाई।
आज मैंने सागर जिले के सबसे प्रताड़ित दलित परिवार के संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। पहले नितिन, फिर उसके चाचा और बहन अंजना की संदिग्ध मौत हो चुकी है। सत्ता पक्ष के नेताओं के समर्थन में दबंग बेखौफ होकर हत्या पर हत्या किये जा रहे हैं, कानून अंधा हो चुका है। इस परिवार को मैंने गोद लिया है।
-दिग्विजय सिंह, सांसद