टीवी एक्ट्रेस माही विज ने खुलासा किया है कि उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया है। माही ने इसकी वजह एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि उन्हें अल्कोहल पीने की वजह से एंजाइटी होने लगी थी जिसकी वजह से उन्होंने इसे छोड़ना ही बेहतर समझा।
फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में माही ने कहा, ओवर थिंकर होने की वजह से मुझे बहुत एंजाइटी इश्यू हैं। मैंने कॉफी पीना बंद कर दिया, मुझे चाय छोड़ने के लिए भी कहा गया। मैं अल्कोहल भी पीती थी। दोस्तों के साथ आउटिंग के दौरान पीने में कोई बुराई नहीं लेकिन छह महीने से मैंने अल्कोहल पीना भी बंद कर दिया है क्योंकि इससे मेरी एंजाइटी और ज्यादा बढ़ जाती थी। चाय, कॉफी और शराब न सिर्फ एंजाइटी बढ़ाते हैं बल्कि इनसे दिल और लिवर की बीमारी भी होती है।