गोकुल ट्रेड सेंटर परिसर में 10 अगस्त को होगा धार्मिक आयोजन, दिन में पौधारोपण कार्यक्रम भी संपन्न होगा
बैतूल। जिले के सभी दवा विक्रेताओं की सुख, शांति और समृद्धि की कामना के लिए आगामी शनिवार, 10 अगस्त 2024 को संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक कार्यक्रम गोकुल ट्रेड सेंटर परिसर में रात 9 बजे से आयोजित होगा, जिसमें जिले के सभी दवा विक्रेताओं को शामिल होने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम के उपरांत प्रसाद वितरण भी किया जाएगा।सुंदरकांड पाठ के अलावा, दिन में पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें वरिष्ठ सदस्य पौधारोपण करेंगे और सभी दवा विक्रेता इस अवसर पर शामिल होंगे। इस धार्मिक आयोजन और पर्यावरण संरक्षण के कार्यक्रम का संयोजन समिति के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।आयोजन में शामिल होने की अपील
कार्यक्रम संयोजक समिति के सुनील कुमार सलूजा, जयदेव गायकी, राहुल गुगनानी, नितिन वागद्रे, अमित मालवीय, बबलू मोहने, राकेश पारधे, विजेश महाले, दीपक धोटे, टिंकू महाले, राघवेंद्र पोटफोड़े, कृष्णा पुवार, दिलखुश सिंह साहनी, नवनीत मालवीय और अंकित वर्मा ने इस धार्मिक आयोजन में सभी दवा विक्रेताओं और संबंधित लोगों से उपस्थित होकर सुंदरकांड का पुण्य लाभ उठाने और प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है। समिति के सुनील कुमार सलूजा ने बताया इस कार्यक्रम से धार्मिक वातावरण का सृजन होगा, दवा विक्रेताओं के बीच एकजुटता और सहयोग की भावना भी प्रबल होगी।