आज दिनांक 21अगस्त 2024 को A U बैंक शाखा मंदसौर के द्वारा सी एम राइज विद्यालय साबाखेड़ा में प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए इस अवसर पर शाखा के प्रबंधक श्री रवि जी वर्मा ने बताया कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम आवश्यकता वाले बच्चों को AU बैंक की ओर से निशुल्क स्कूल बैग वितरित कर रहे है इस अवसर पर बैंक स्टाफ के सहायक प्रबंधक दिशांक तिवारी, गोकुल लोहार, चेतन खारोल, अब्दुल शब्बीर ,संजय सिंह ,दीपक नीमे और राहुल जी उपस्थित थे । सी एम राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री दिलीप सिंह डाबी ने बताया कि हमारे विद्यालय में पधार कर बच्चो का उत्साह वर्धन किया इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद ।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाद्यापक रतनलाल चौहान ने किया और आभार एम एस प्रधानाध्यापक रजनी जाटव ने माना।कार्यक्रम के सूत्रधार भाई गोकुल जी लोहार रहे ।
A U बैंक द्वारा स्कूल बैग वितरण
अगस्त 21, 2024
0
Tags