ब्यावरा। विद्या भारती के मार्गदर्शन में स्थानीय विवेकानंद शिक्षा एवं बाल विकास समिति ब्यावरा द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुठालिया रोड पुनीत टॉकीज के पीछे ब्यावरा में स्वाधीनता का पर्व बड़े ही हर्ष पूर्वक मनाया गया कार्यक्रम में विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष श्री चंद्रकांत त्रिपाठी जी उपाध्यक्ष श्रीमती नमिता जैन दीदी सचिव श्री अशोक कुमार दांगी जी, सहसचिव श्री मुकेश सेन जी, कोषाध्यक्ष श्री अशोक कुमार अग्रवाल जी, सदस्य श्रीमती प्रीति गौतम दीदी, श्रीमती रजनी दीदी, श्रीमती वर्षा गुप्ता दीदी, श्रीमती रिंकू सुनेरी दीदी आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ एवं अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया भैया बहनों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री दीक्षा सोनी दीदी द्वारा किया गया अतिथि परिचय विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य श्री गजेंद्र झाला जी द्वारा कराया गया मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री अशोक दांगी जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र भैया अजय शाक्यवार जी (भारतीय डाक विभाग जिलाधिकारी) एवं समिति अध्यक्ष श्री चंद्रकांत त्रिपाठी जी उपस्थित रहे।
अतिथि स्वागत विद्यालय की कन्या भारती की बहनों द्वारा किया गया।
इसके पश्चात मुख्य वक्ता के रूप में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे श्री अजय शाक्यवार जी ने अपना भाषण प्रस्तुत किया एवं अपनी विद्यालय की छात्र जीवन की संपूर्ण जानकारी एवं विद्यालय गतिविधियों से भैया बहनों को परिचित कराया इसके पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन श्री चंद्रकांत जी त्रिपाठी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य श्री महेंद्र अहिरवार जी द्वारा स्थापित किया गया।
मिष्ठान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ इस अवसर पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदी परिवार उपस्थित रहे इसके साथ-साथ बड़ी संख्या में भैया बहनों के अभिभावक गण उपस्थित रहे।