बीती 27 जुलाई को ईसागढ़ रोड स्थित चौधरी रोलिंग शटर से जब्त हुई थीं 19 चादरें
अशोकनगर। बीती 27 जुलाई को ईसागढ़ रोड पर स्थित चौधरी रोलिंग शटर पर एक कंपनी की 19 नकली चादरें जब्त की गई थीं। इस मामले में ईआईपीआर कंपनी के इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर द्वारा देहात थाने में शिकायत की गई थी, जिस पर पुलिस ने तत्समय प्रकरण दर्ज कर लिया था। शनिवार को कंपनी की शिकायत के बाद जब नवीन बस स्टैंड पर स्थित एक अन्य दुकान पर जांच की गई तो यहां भी 55 नकली चादर मिले हैं यह चादरें नेशनल स्टील एण्ड एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की छाप वाली नकली चादरें हैं जिस पर देहात थाने में प्रकरण दर्ज कर चादरें जब्त कर ली गई हैं। जब्त की गई चादरों की कीमत करीब दो से ढाई लाख रुपये है। शनिवार को बस स्टैंड स्थित सैफी ट्रेडर्स दुकान को खुलवाकर निरीक्षण किया तो यहां भी नकली चादरें मिली हैं। दुकान मालिक मुर्तजा अली से शुक्रवार को पूछताछ की गई। इसके बाद बस स्टैंड स्थित मुर्तजा अली की दुकान सैफी ट्रेडर्स की जांच की गई तो उसमें 55 नकली टीन मिले हैं। आरोपी के विरुद्ध पुलिस ने धारा 318(4) 347, 349 भारतीय न्याय संहिता-2023 धारा 51/63 कॉपीराइट अधिनियम 1957 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
चौधरी रोलिंग शटर पर मिली थीं 19 चादरें-
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी ईसागढ़ रोड पर स्थित चौधरी रोलिंग शटर से बीती 27 जुलाई को 42 हजार रुपये कीमत की 19 चादरें जब्त की गई थीं। इस संबंध में ईआईपीआर (इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) कंपनी में कॉपीराइट के मामलों को देखने वाले इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर पीयूष राउत ने देहात पुलिस को सूचना दी थी कि मुझे कंपनी द्वारा जानकारी दी गई थी कि जिला अशोकनगर में चौधरी रोलिंग शटर के मालिक द्वारा नेशनल स्टील एण्ड एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नकली या जाली माल, लोहे के टीन विक्रय किए जा रहे हैं। इसके बाद मैंने अपनी टीम के साथ अशोकनगर पहुंचकर ईसागढ़ रोड़ पर जेल के पास स्थित चौधरी रोलिंग शटर पर जाकर चैक किया तो यहां नेशनल स्टील एण्ड एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड की लोहे की चादरें मिली थीं।