Type Here to Get Search Results !

चिचोली नगर बंद और नेशनल हाईवे पर चक्का जाम आज, कांग्रेस ने उठाई 5 प्रमुख मांगें

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति, टोल नाका बंद और कॉलेज खोलने की मांग पर आंदोलन

बैतूल। चिचोली ब्लॉक में आज 12 अगस्त को कांग्रेस सेवादल, एनएसयूआई, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विभाग, किसान कांग्रेस, और युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस सचिव मनोज आर्य के नेतृत्व में चिचोली नगर बंद और नेशनल हाईवे 47 पर चक्का जाम का ऐलान किया है। इस विरोध प्रदर्शन में क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को उठाया जा रहा है, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की समुचित व्यवस्था, टोल नाका बंद करने, सरकारी महाविद्यालय और कृषि उपज मंडी खोलने, तथा नेशनल हाईवे 47 के चिचोली-खापा के समीप चौराहा बनाने की मांगें शामिल हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि विगत दिनों इन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर चिचोली नगर बंद और नेशनल हाईवे मार्ग पर चक्का जाम की सूचना प्रशासन को दी गई थी। 7 अगस्त को तहसील कार्यालय में तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया। मनोज आर्य ने स्पष्ट किया कि मांगों की अनदेखी के बाद आज चिचोली बंद और चक्का जाम करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि भैंसदेही में मुख्यमंत्री के आगमन पर कांग्रेस दल चिचोली की समस्याओं से अवगत कराएगा और ज्ञापन सौंपेगा। प्रवीण आर्य ने चिचोली में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की जर्जर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि स्वास्थ्य केंद्र की छत से प्लास्टर गिरने की घटनाएं आम हो गई हैं। कुछ घटनाओं में तो प्लास्टर स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर गिरने से वे घायल भी हो चुके हैं। इस आंदोलन के तहत कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी मांगों के समर्थन में सड़क पर उतरेंगे और सरकार से इन समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग करेंगे। नगर बंद और चक्का जाम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.