Type Here to Get Search Results !

शिक्षा विभाग ने की बेगमगंज के 23 अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी


बेगमगंज। नगरीय क्षेत्र सहित आसपास के शासकीय स्कूलों में छात्रों की संख्या के मान से बहुत अधिक संख्या में शिक्षक पदस्थ हैं । जबकि ग्रामीण अंचल के स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत अधिक है और शिक्षक एक या दो पदस्थ हैं।

आज  शिक्षा विभाग द्वारा  जिले भर के अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी करते हुए ऐसे शिक्षकों को शिक्षकविहीन स्कूलों में पदस्थ किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 बेगमगंज ब्लॉक के अतिशेष शिक्षकों में संजय कुमार गोंड़  गोपालपुर , आमना बी. गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल , सुमन पंथी गड़ोईपुर , रीता सोनी किला, बबलू चढ़ार  टेकापार् कल्याण , मालती गुप्ता गर्ल्स हॉयर सेकेंडरी  स्कूल , रचना श्रीवास्तव वीरपुर , ज्योति बाई जमुनिया गोंडाखो , सरोज अहिरवार पीलपहाड़ी , रघुराज सिंह उतका ,  जगदीश प्रसाद लोधी आदिवासी टोला कोकलपुर ,  कमलेश कुमार यादव कीरतपुर  , रवि हजारी बेरखेड़ी बरामद गढ़ी ,  कृष्ण कुमार शर्मा अमोली , विनोद कुमार तिवारी सुनेहरा , सुमन कुमारी दुबे सागोनी गोसाई , राजेंद्र प्रसाद बरखेड़ी जोरावर , सुनीता बलैया कन्या किला , सुनीता पंथी वीरपुर , अर्चना साहू बरखुआ , बहादुर सिंह ठाकुर बेगमगंज गुलाब सिंह राजपूत सुमेर ,  सरला राठौर मुकरबा इत्यादि 23 शिक्षकों को अतिशेष घोषित करते हुए इनका समावेश अन्य शालाओं में किए जाने की प्रक्रिया शिक्षा विभाग द्वारा जारी कर दी गई है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बेगमगंज में 23 अतिशेष शिक्षकों के समावेश की कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा की जाएगी। जिन शालाओं में शिक्षकों की अधिकता है वहां के अतिशेष शिक्षकों को शिक्षकविहीन स्कूलों में पदस्थ किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.