Type Here to Get Search Results !

रामवन में 15 अगस्त को होगा 151 आवला के पौधों का रोपण

जिला औषधि विक्रेता संघ और ग्रीन टाइगर्स मिलकर करेंगे पौधारोपण, ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा कार्यक्रम

बैतूल। हमलापुर स्थित रामवन में इस बार 15 अगस्त का जश्न एक अलग ही अंदाज में मनाया जाएगा। जिला औषधि विक्रेता संघ और ग्रीन टाइगर्स के संयुक्त प्रयास से इस दिन रामवन में 151 आवला के पौधे रोपित किए जाएंगे। स्वतंत्रता दिवस के इस विशेष अवसर पर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, और इसके बाद हरित अभियान के तहत पौधारोपण का कार्य संपन्न होगा। 

ध्वजारोहण और पौधारोपण का संगम

सुबह 9 बजे से 11 बजे तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले के कई गणमान्य लोग शामिल होंगे। ध्वजारोहण के बाद रामवन को हरित वन बनाने के उद्देश्य से 151 आवला के पौधे लगाए जाएंगे। इस पहल को पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। 

विशेष अतिथियों की रहेगी उपस्थिति

इस कार्यक्रम में जिला औषधि विक्रेता संघ के प्रमुख पदाधिकारी और सदस्य राम प्रकाश गुगनानी, अध्यक्ष मनजीत सिंह साहनी, सचिव सोनू सलूजा, कोषाध्यक्ष जयदेव गायकी, राजेश मेहता विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।  कार्यक्रम संयोजक समिति के युवा सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं। 

सोनू सलूजा ने सभी औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। 

हरियाली की ओर ग्रीन टाइगर्स का एक और कदम

ग्रीन टाइगर्स के तरुण वैद्य ने बताया कि रामवन में बनने वाली इस 'आवला वाटिका' से पर्यावरण को संजीवनी मिलेगी, यह वन क्षेत्र की सुंदरता में भी चार चांद लगाएगी। ग्रीन टाइगर्स बैतूल ने करीब 6 साल पहले 'ग्रीन बैतूल' अभियान की शुरुआत की थी, जिसमें शहर और उसके आसपास  के क्षेत्रों में सभी प्रकृति प्रेमियों के सहयोग से हजारों पौधे रोपे गए थे। आज ये पौधे बड़े पेड़ बन चुके हैं और पर्यावरण को शुद्ध हवा और छाया प्रदान कर रहे हैं। इस तरह, 15 अगस्त का यह आयोजन स्वतंत्रता दिवस की महिमा को बढ़ाएगा, रामवन को एक हरित और समृद्ध क्षेत्र के रूप में विकसित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाएगा, समाज में पौधारोपण की महत्ता भी समझाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.