चयनित खिलाडिय़ों को मिलेगा राज्य स्तरीय प्रतियोगता में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका
सीहोर। सीहोर जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव सत्यनारायण वारिया ने बताया कि आगामी दिनांक 11 अगस्त 2024, दिन रविवार को सुबह 9 बजे से सीहोर जिला मुख्यालय के जिला खेल अधिकारी परिसर चर्च ग्राउण्ड के पास, सीहोर में सीहोर जिला पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में जिला स्तरीय सबजुनियर, जुनियर, सिनियर एवं मास्टर्स क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। जिसमें जो खिलाड़ी भाग लेना चाहते हैं, वह रविवार सुबह 9 बजे मय आधार कार्ड व जन्म प्रमाण पत्र के अपना पंजीयन कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उक्त प्रतियोगिता में चयन होने पर दिनांक 14 व 15 सितम्बर 2024 को राजधानी भोपाल में अयोजित राज्य स्तरीय क्लासिक बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाग ले सकेगें।