Type Here to Get Search Results !

स्कूली बच्चों ने पेड़ों को राखी बांधने की बनाई 100 फीट की राखी

गणितीय राखियों से सिखाया पर्यावरण का महत्व

बैतूल। सिमोरी के स्कूली बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में पेड़ों को राखी बांधने का अभियान शुरू किया है। “एक राखी पेड़ के नाम” नामक इस अभियान में बच्चों ने सह शैक्षणिक गतिविधियों के अंतर्गत पेड़ों के लिए विभिन्न आकारों की राखियाँ तैयार की हैं। इनमें त्रिभुज, आयत, वृत्त, अष्ट भुज, और बेलन की गणितीय राखियाँ शामिल हैं, जिससे बच्चों को पर्यावरण व गणित का महत्व समझाया जा सके।

संस्था के शैलेंद्र बिहारिया, ममता गोहर, और राधिका पटैया ने बताया कि पेड़-पौधों को बचाने और अधिक पेड़ लगाने के संदेश के साथ 17 अगस्त को पेड़ों को राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान वृक्षों की रक्षा करने का संकल्प भी लिया जाएगा।

राखी को भाई-बहन के अटूट प्रेम के बंधन के रूप में माना जाता है। रक्षाबंधन के पवित्र त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं, और भाई भी बहन की रक्षा का वचन देता है। संस्था ने कहा कि हमें एक और संकल्प लेना चाहिए कि जो पेड़-पौधे पर्यावरण को अनुकूल बना रहे हैं और ऑक्सीजन प्रदान कर रहे हैं, उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी हमारी है। पेड़-पौधों की सुरक्षा हमारा दायित्व है। इसलिए, पेड़ों को तिलक लगाकर उनकी आरती उतारकर, उन्हें अपना भाई मानकर राखी बांधी जाएगी और उन्हें बचाने का संकल्प लिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.