Type Here to Get Search Results !

जयपुर के होटल में हो रहे शादी समारोह से गहनों भरा बैग चुराने वाले राजगढ़ से पकड़ाए, 1 करोड़ 45 लाख रुपए का माल बरामद

राजगढ़ पुलिस ने 48 घंटे लगातार ऑपरेशन चलाकर बदमाशों को पकड़ा

राजगढ़ पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए किया था सात टीमों का गठन

कमिश्नर ऑफ पुलिस जयपुर ने दी एडीजी इन्टलिजेंस मध्यप्रदेश को बधाई

भोपाल/राजगढ़।  मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा राज्य में अपराधियों पर नियंत्रण के लिए निरंतर सख्त कार्यवाही की जा रही है। इसी अनुक्रम में राजगढ़ पुलिस ने जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में हो रहे शादी समारोह से जेवरात और नगदी से भरा बैग चोरी करने वाली गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। राजगढ़ पुलिस ने घटना के मात्र 48 घंटे के अंदर ही एक नाबालिग और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1 करोड़ 45 लाख रुपए का माल भी बरामद किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस ने मध्यप्रदेश पुलिस का आभार माना है। कमिश्नर ऑफ जयपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के एडीजी (इन्टेलिजेंस) श्री जयदीप प्रसाद को बधाई दी है। 

दरअसल, 8 अगस्त 2024 को सिकंदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता ने अपने बेटे की डेस्टिनेशन मेरिज के लिए जयपुर का एक फाइव स्टार होटल बुक किया था। आशीर्वाद समारोह के दौरान जेवरात और नगदी से भरा बैग एक नाबालिग अपने साथी के चोरी कर के भाग गया। बैग नहीं मिलने पर नरेश गुप्ता ने जयपुर पुलिस को मामले की रिपोर्ट की। रिपोर्ट के बाद जयपुर पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।  इसमें एक नाबालिग और एक संदिग्ध नजर आया। जयपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट भेजा। 

कावंड़ यात्रा में नजर आया संदिग्ध

जयपुर पुलिस को आरोपियों के मध्यप्रदेश में होने की सूचना मिली। जयपुर पुलिस के इनपुट पर मध्यप्रदेश पुलिस तत्काल एक्शन में आयी। मध्यप्रदेश पुलिस ने एडीजी (इन्टेलिजेंस) श्री जयदीप प्रसाद के निर्देश पर राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों का गठन किया। पुलिस को नाबालिग आरोपी के कावंड़ यात्रा में शामिल होने की सूचना मिली। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर नाबालिग को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की। 

कड़िया गैंग के सदस्य हैं आरोपी 

जयपुर के पांच सितारा होटल में चोरी करने वाले बदमाश कड़िया गैंग के हैं। मध्यप्रदेश पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। राजगढ़ पुलिस की कड़िया गैंग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। राजगढ़ पुलिस द्वारा 6 माह में कड़िया गैंग के 25 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है। इन आरोपियों से 6 माह में 4 करोड़ 37 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.