Type Here to Get Search Results !

NTPC का पहली-तिमाही में मुनाफा 12% बढ़कर ₹5506 करोड़:आय 12.64% बढ़ी, ₹3.25 प्रति शेयर का लाभांश देगी कंपनी

मुंबई। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन यानी NTPC लिमिटेड का वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में मुनाफा सालाना आधार (YoY) पर 12.20% बढ़कर ₹5,506 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट ₹4,907 करोड़ रहा था।

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 3.25 रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड यानी लाभांश देने का ऐलान किया है। कंपनियां अपने शेयरधारकों को मुनाफे का कुछ हिस्सा देती हैं, उसे डिविडेंड कहते हैं। NTPC ने आज यानी 27 जुलाई को पहली तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

NTPC के ऑपरेशन से कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू यानी आय में सालाना आधार पर 12.64% की बढ़ोतरी हुई है। FY25 की पहली तिमाही में ऑपरेशन से रेवेन्यू ₹48,520 करोड़ रहा। एक साल पहले की समान तिमाही यानी FY24 की पहली तिमाही में रेवेन्यू ₹43,075 करोड़ रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.