एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कीमोथेरेपी के निशान को शेयर किया है। उन्होंने जो तस्वीर पोस्ट की है, उसमें वह एक टी-शर्ट पहने हुए हैं, जिस पर लिखा है- 'अच्छा समय आने वाला है'।
इस साल जून में हिना खान ने अपनी कैंसर की खबर शेयर की थी। स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद से वह हर दिन छोटे-छोटे कदम बढ़ा रही हैं। वह लगातार अपनी सेहत के बारे में अपडेट दे रही हैं। हाल ही में एक अस्पताल की विजिट के दौरान, हिना ने वहां के स्टाफ की देखभाल और सपोर्ट के लिए भी आभार जताया था। उन्होंने कोकिलाबेन अस्पताल के हाउसकीपिंग डिपार्टमेंट से मिला एक इमोशनल नोट शेयर किया था।
एक्ट्रेस ने हाथ से लिखे इस नोट की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और बताया कि इस नोट ने उनका हौसला बढ़ाया है। नोट में उनके जल्दी ठीक होने की कामना की गई थी।