रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया भट्ट से बॉन्डिंग पर बात की है। एक्टर ने बताया है कि वो आलिया से पहली बार तब मिले थे, जब वो 9 साल की थीं। पहली बार में ही वो आलिया को देखकर समझ गए थे कि ये लड़की स्पेशल है। आगे एक्टर ने अपने रिलेशनशिप के शुरुआती दौर पर बात करके बताया है कि वो शादी से पहले आलिया के साथ लिव-इन में रह चुके हैं।
रणबीर कपूर ने हाल ही में निखिल कामत को दिए एक इंटरव्यू में आलिया पर बात करते हुए कहा है, 'मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझता हूं कि मेरी शादी एक ऐसे शख्स से हुई, जो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है। वो बहुत कलरफुल है। वो मुझसे 11 साल छोटी है।'
'ये बहुत फनी बात है कि जब मैं आलिया से पहली बार मिला था, तब वो 9 साल की थी और मैं 20 साल का था। हमारा एक फोटोशूट भी हुआ था। संजय लीला भंसाली उस समय एक फिल्म बना रहे थे, जिसका नाम बालिका वधु था। उस समय मैं संजय लीला भंसाली को फिल्म ब्लैक में असिस्ट कर रहा था। वो मेरे साथ फिल्म बनाना चाहते थे, जिसके सिलसिले में मेरा और आलिया का फोटोशूट हुआ था। मेरे पास आज भी वो फोटोज हैं। मुझे उस समय ही लगा था कि ये इंसान स्पेशल है।
आगे रणबीर ने कहा, 'मुझे उसके साथ हॉलिडे पर जाना और लौटकर घर आना पसंद है। जब भी मैं कोई शिकायत करता हूं तो वो उसमें बहुत एफर्ट लगाती है। जितना मैं उसके लिए बदलता हूं, उससे कहीं ज्यादा वो मेरे लिए बदलती है। उसकी टोन बहुत लाउड है। मेरे पिता भी बहुत लाउड थे। ऐसे माहौल में बड़े होने पर मुझे तेज आवाज परेशान करती है। ऐसे में वो मेरे लिए आवाज धीमी रखने की कोशिश करती है, जबकि वो एक ऐसी लड़की है, जो बहुत ज्यादा रिएक्ट करती है।'