अमिताभ बच्चन के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं। बिग बी के एक इंडियन-अमेरिकन प्रशंसक ने अपने घर के बाहर उनका एक स्टैचू स्थापित किया था। इस स्टैचू की वजह से उनका घर एक फेमस टूरिस्ट अट्रैक्शन में बदल गया, जिसे अब गूगल सर्च द्वारा मान्यता प्राप्त है। बताया जाता है कि इस स्टैचू पर 60 लाख का खर्च आया था।
इंडियन-अमेरिकन बिजनेसमैन गोपी सेठ ने न्यूयॉर्क में मैनहट्टन से लगभग 35 किलोमीटर दक्षिण में एडिसन सिटी स्थित अपने आवास के बाहर अगस्त 2022 में अमिताभ बच्चन की स्टैचू स्थापित की थी।