रंग दे बसंती, आजा नच ले और लव शव ते चिकन खुराना जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर कुणाल कपूर नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही माइथोलॉजिकल फिल्म रामायण का हिस्सा बन चुके हैं। फिलहाल एक्टर के किरदार से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
हाल ही में आई पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कुणाल कपूर ने फिल्म का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्री राम का रोल प्ले कर रहे हैं, जबकि साउथ एक्ट्रेस साई पल्लवी माता सीता के रोल में हैं। रिपोर्ट में फिल्म से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया गया है कि कुणाल ने अपने किरदार के लिए कॉस्ट्यूम ट्रायल भी कर लिए हैं और वो अब स्क्रिप्ट रिहर्सल कर रहे हैं। फिलहाल एक्टर फिल्म में क्या किरदार निभाएंगे, इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आ सकी है।