बेगमगंज। जनपद पंचायत के सीईओ आजकल एक्शन मूड में नजर आ रहे हैं जहां ग्राम पंचायत कार्यालयों का निरीक्षण करने पर कई सचिव एवं रोजगार सहायकों पर अनुपस्थित रहने के कारण कार्रवाई की गाज गिरा चुके हैं वही अब उन्होंने स्कूलों का रुख कर लिया है। सोमवार को ग्राम देवलापुर शासकीय माध्यमिक शाला में मध्यान भोजन का निरीक्षण किया । जहां मध्यान भोजन प्रदान करने वाले समूह द्वारा भोजन मीनू अनुसार नहीं बनाया गया था मीनू के अनुसार सोमवार को रोटी के साथ तुवर दाल, काबुली चना व टमाटर की सब्जी बनाकर प्रदान की जाना थी जो नहीं बनाई गई।
स्कूल में मध्यान भोजन का निरीक्षण करते हैं सीईओ |
प्रतिदिन भोजन प्रदान करने के रजिस्टर का अवलोकन करने पर पाया कि ,अधिकांश समय में भोजन मीनू अनुसार प्रदाय नहीं किया गया है । जिसको लेकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए सोमवार के दिन के भोजन का भुगतान नहीं करने की अनुशंसा की साथ ही भोजन प्रदाय करने वाले समूह को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।