Type Here to Get Search Results !

राजस्व मंत्री वर्मा ने इछावर में स्वास्थ्य केंद्रो का किया भूमिपूजन

भोपाल। राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने सीहोर जिले के इछावर विकासखंड के ग्राम धामंदा एवं रामनगर में स्वास्थ्य केंद्रो का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि इछावर विकास खण्ड के ग्राम धामंदा में 65 लाख रूपये की लागत से उप-स्वास्थ्य केंद्र तथा ग्राम राम नगर में एक करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया जाएगा।

राजस्व मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं सुलभता से उपलब्ध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश में लगातार विकास हो रहा है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रही है। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है, जिससे गरीबों को नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिल रही है। मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा उज्जवला गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी, निशुल्क राशन वितरण जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।

मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि लोगों के काम सुगमता से हो सके इसके लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व संबधी कामों के लिए लोगों को भटकना न पड़े इसके लिए प्रदेश में राजस्व महाअभियान 2.0 चलाया जा रहा है। इस अभियान के अधिक से अधिक राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान इछावर जनपद उपाध्यक्ष श्री शंकर जयसवाल सहित अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.