शुक्रवार को बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया। फराह के इस मुश्किल वक्त में उनके सबसे खास दोस्त शाहरुख खान देर रात उनसे मिलने पहुंचे। इस मौके पर शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना भी साथ मौजूद थीं।
एक्टर और उनका परिवार यहां करीब एक घंटे तक रुका। जब वो लौटे तो फराह उन्हें बिल्डिंग के नीचे तक ड्रॉप करने आईं। यह पहली बार था जब मां के निधन के बाद फराह मीडिया के सामने आईं।