Type Here to Get Search Results !

दिल्ली में हुई थी तिलोत्तमा शोम के साथ छेड़छाड़

दिल्ली क्राइम 2 में बेहतरीन किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने हाल ही में अपने साथ हुई एक छेड़छाड़ की दर्दनाक घटना पर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि दिल्ली के एक बस स्टॉप में उनके साथ 6 लड़कों ने बदसलूकी की थी। जब उन्होंने वहां से बचने के लिए मेडिकल फील्ड से जुड़े एक आदमी से लिफ्ट ली, तो उस आदमी ने कार में अपने पैंट की जिप खोलकर आपत्तिजनक हरकत की थी।

हाल ही में हॉटरफ्लाई को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ का जिक्र कर कहा है, 'मुझे याद है, मैं दिल्ली में थी। मैं वसंतकुंज में रहती थी। मुनिरका तक एक बस आती थी। मुनिरका से वसंतकुंज के बीच पहाड़ थे, जहां के रास्ते में बहुत अंधेरा होता था। इस रास्ते के लिए सिर्फ 66 नंबर की एक ही बस थी। अगर वो एक बस नहीं मिलती थी तो एक घंटे का इंतजार करना पड़ता था। सर्दियों का समय था, बहुत अंधेरा था, मैं बहुत देर से बस का इंतजार कर रही थी। इसी बीच एक कार आकर रुकी। उस कार से 6 लोग उतरे। मैं समझ ही नहीं सकी कि अगर इन लोगों के पास गाड़ी है, तो ये लोग बस स्टॉप पर क्यों रुके हैं।'

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.