डिफेंडिंग चैंपियन भारत ने विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने अपने तीसरे मुकाबले में नेपाल को 82 रन के अंतर से हराया। यह भारत की लगातार तीसरी जीत है। श्रीलंका के रंगिरी दांबुला स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 178 रन बनाए। जवाबी पारी में नेपाल की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी।
भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा ने 81 रनों की पारी खेली, जबकि दयालन हेमलता ने 47 रन बनाए। दोनों के बीच 122 रन की ओपनिंग साझेदारी हुई। जेमिमा रोड्रिग्ज ने नाबाद 28 रन बनाए। सीता राणा ने दो विकेट लिए, जबकि कविता जोशी को एक विकेट मिला। नेपाल की ओर से सीता राणा मगर ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके। अरुंधति रेड्डी और राधा यादव को 2-2 विकेट मिले।