Type Here to Get Search Results !

भोपाल में 30 अगस्त को होगा IATO का राष्ट्रीय सम्मेलन, देशभर के 1000 टूर ऑपरेटर्स, होटेलियर होंगे शामिल

भोपाल।  भोपाल. IATO (इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स) का 39वां वार्षिक सम्मेलन मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित होगा। होटल ताज लेकफ्रंट में 30 अगस्त से 2 सितंबर 2024 तक चलने वाले सम्मेलन का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित हुए IATO के कर्टन रेजर समारोह में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति विभाग और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला द्वारा दी गई। ‘Resurgent India Inbound’ थीम पर हो रहे सम्मेलन में देश भर के 1000 से ज्यादा टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट्स, होटेलियर सहित पर्यटन क्षेत्र से जुड़े प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। देश के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले टूर ऑपरेटर्स म.प्र. पर्यटन के विभिन्न पहलुओं से अवगत होंगे। प्रदेश में इससे पहले 2015 में 31वां सम्मेलन इंदौर में हुआ था। कर्टन रेजर कार्यक्रम में म.प्र. पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक डॉ. इलैया राजा टी., टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी, IATO के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव मेहरा अध्यक्ष उपाध्यक्ष रवि गोसाईं, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ चैप्टर चैयरमेन महेंद्र प्रताप सिंह विशेष रूप मौजूद थे।

प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने बताया कि, मध्य प्रदेश में 12 राष्ट्रीय उद्यान, 25 अभयारण्य, 7 बाघ अभयारण्य, 14 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल (3 स्थायी एवं 11 संभावित स्थल) हैं। सम्मेलन का उद्देश्य वर्तमान पर्यटक आकर्षणों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और IATO के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अनुभव आधारित पर्यटन और ऑफबीट गंतव्यों को प्रचारित करना है। 2023 में राज्य में कुल 112.1 मिलियन पर्यटक आए, जबकि 2022 में यह संख्या 34.1 मिलियन थी। मध्य प्रदेश में गहन आध्यात्मिक और धार्मिक पर्यटन अनुभव भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। IATO राज्य के पर्यटन आकर्षणों को प्रचारित करने एवं आध्यात्मिक व विरासत स्थलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए नए पर्यटन सर्किट विकसित करने का एक मंच प्रदान करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.