अजय देवगन और संजय दत्त स्टारर ‘सन ऑफ सरदार 2’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में शुरू हो चुकी है। शूटिंग सेट से लीड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के कुछ फोटोज और वीडियोज लीक हो गए हैं। मृणाल ने इस फिल्म में साेनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस किया है। यह 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।
पार्ट टू में एक बार फिर से संजय दत्त और अजय देवगन क्लैश करते दिखेंगे। इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोरा कर रहे हैं। सामने आए विजुअल्स में मृणाल पंजाबी कुड़ी के लुक में बारात में ढोल बजाकर डांस करती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने वाइब्रेंट पिंक और मस्टर्ड पटियाला सूट पहना हुआ है। साथ में मांग टीका भी लगाए हुए हैं। उनके साथ में कई और डांसर्स भी मौजूद हैं। माना जा रहा है कि यहां फिल्म के किसी पंजाबी गाने की शूटिंग की जा रही है।