भोपाल
जिला अदालत में ई-कोर्ट परियोजना के तहत ई-सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अमिताभ मिश्रा ने कहा कि आने वाले महीनों में जिला अदालत की लाइव कार्यवाही शुरू करेंगे। हम एक उच्च तकनीक अदालत शुरू करने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि न्यायपालिका को एक कठिन जगह नहीं माना जाना चाहिए और नागरिकों को और बेहतर बनाने के लिए अपनी प्रतिक्रियाएँ प्रदान करनी चाहिए। यह नागरिकों का अधिकार है। हमें फीडबेक प्रदान करें जो सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
प्रधान न्यायाधीश ने नागरिकों से ई-सेवा केंद्र द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन ई-सेवा केन्द्रों से नागरिकों को लाभ होगा और कानूनी कार्यवाही में आसानी होगी। ई-सेवा केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान विशेष न्यायाधीश राजर्षि श्रीवास्तव, संदीप कुमार श्रीवास्तव, सचिन कुमार घोष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज श्रीमती आरती शर्मा, कुटुंब न्यायालय की अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश श्रीमती वर्षा शर्मा, विशेष सत्र न्यायाधीश सुश्री शैलजा गुप्ता, सीजेएम अरुण सिंह, जिला रजिस्ट्रार अग्निनेंद्र कुमार द्विवेदी, नगर निगम मजिस्ट्रेट तरुणेन्द्र प्रताप सिंह जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक खरे, सचिव मनोज श्रीवास्तव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला बार के मीडिया इंचार्ज खालिद हफीज, जिला नाजिर एवं न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष महेंद्र जामलिया सहित अन्य न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण और न्यायिक कर्मचारी उपस्थित थे।
यह सेवाएं प्रदान करेगा केंद्र
ई-सेवा केंद्र विभिन्न सेवाएं प्रदान करेगा जैसे प्रकरणों की सुनवाई की अगली तारीख और अन्य विवरणों के बारे में पूछताछ कर सकेंगे। जिला कानूनी प्राधिकरणों, उच्च न्यायालय कानूनी सेवा समिति और सुप्रीम कोर्ट कानूनी सेवा समिति से मुफ्ताल्ल्कि कानूनी सेवाएं उपलब्ध कराए जाने के संबंध में जानकारी मिल सकेगी।