उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में ग्राम कोटवालों को अहम रोल अदा करना है। |
बेगमगंज। थाना परिसर में थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवारों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव एवं एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा दिया गया, तथा ग्राम कोटवारों को चुनाव के दौरान उनके दायित्व एवं कर्तव्यों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण में बताया गया कि कोटवार का प्रथम कार्य है कि अपने गांव की सूचना थाने तक या फिर अधिकारियों तक पहुंचाए, ग्राम के असामाजिक तत्वों के बारे में बताया जाए, रेत तथा अवैध शराब के बारे में सूचित किया जाए। आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर पेयजल व्यवस्था, बिजली व्यवस्था, शौचालयों की साफ-सफाई, मतदान केंद्र पर पंखे की व्यवस्था आदि के बारे में बताया जाए। कोटवार का कार्य की गांव की गतिविधियों के बारे में प्रशासन को बताना और यदि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए
कोटवार का कर्तव्य मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता की धारा 230 के अधीन निर्मित नियम-8 में वर्णित हैं। उन कर्तव्यों का पालन करने के लिए कोटवार संबंधित पदाधिकारियों और ग्रामसभा के प्रति उत्तरदायी होगा। ग्रामसभा कोटवार की सेवाओं का पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण करेगी।