बेगमगंज। समानय वन मंडल रायसेन के अंतर्गत वन परिक्षेत्र बेगमगंज में रेंजर अरविंद अहिरवार के मार्गदर्शन में वन क्षेत्र से लगे गांव में लोगों को वन अग्नि तेंदूपत्ता वन एवं वन्य प्राणी ग्लोबल वार्मिंग पर्यावरण संरक्षण अतिक्रमण अवैध कटाई के संबंध में गांव गांव जाकर वनरक्षकों द्वारा स्वयं अपने हाथों से दीवारों पर स्लोगन लिखकर पर्यावरण सहजने संदेश दिया जा रहा है लोगों को अवैध रूप से तेंदूपत्ता न तोड़ने फड़ पर ही तेंदूपत्ता डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि उन्हें बोनस की राशि प्राप्त हो सके। परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा बताया गया की तेंदूपत्ता ग्रामीणों का गर्मी में आय का एक बड़ा साधन है इस वर्ष परिक्षेत्र की सभी प्राथमिक लघु वन उपज समिति जैसे सुल्तानगंज ,सुनहरा, घोगरी, मवई,तुलसीपार कोठीकोह,पांडाझिर, बेगमगंज का विक्रय हो गया है।ग्रामीण जन से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा लोग पत्ता तोड़कर फड़ पर डाले।दीवर पर स्लोगन लेखन में मुख्य रूप से शरद शर्मा, विकास साहू,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, नीरज राठौड़ प्रदीप लोधी, मुकेश चौरसिया, सद्दाम खान वनरक्षक अहम भूमिका निभा रहे हैं।
दीवार लेखन करते वनरक्षकb