भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि एवं मानवाधिकार विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष जय हार्डिया एडवोकेट का प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करने के पश्चात कांग्रेस समर्थित वकीलों ने पुष्प हार एवं शाल पहनाकर स्वागत कर शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर विभाग के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र बब्बर,अजय गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष प्रियनाथ पाठक, महासचिव एवं मीडिया प्रभारी खालिद हफ़ीज़ एडवोकेट, जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पीसी कोठारी, एनजीटी बार एसोसिएशन के सचिव विवेक चौधरी, मंत्रालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्ता, एबी खान, शबिस्ता कुरैशी ,जय बागड़ियां और बार एसोसिएशन के पुस्तकालय अध्यक्ष सुधीर दुबे सहित अनेक वकील मौजूद थे। स्वागत से अभिभूत हो जय हार्डिया ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
कांग्रेस विधि विभाग अध्यक्ष जय हार्डिया का वकीलों ने किया स्वागत
अप्रैल 08, 2024
0
Tags