Type Here to Get Search Results !

गौरीगंजः किसानो की आमद से खरीद केंद्रो का दूर हुआ सन्नाटा


गौरीगंज/अमेठी। एक सौ क्विंटल गेहूं का खरीद शुक्रवार केंद्र किया गया। इस दौरान किसान को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। किसानों से सरकारी मूल्य पर गेहूं की तैयार हो रही फसल को सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने के लिए शासन ने 2270 रुपये प्रति क्विंटल का दर निर्धारित किया गया है। गेहूं खरीद के लिए सरकार ने गत एक मार्च से खरीद करने का आदेश दिया है। फसल तैयार न होने के कारण केंद्रों पर सन्नाटा पसरा रहता था। गुरुवार को अमेठी क्रय केंद्र गेहूं की खरीद के साथ खरीद का सूखा कुछ कम हो गया है।

वहीं शुक्रवार को गौरीगंज विपरण खरीद केंद्र दो किसान गेहूं की तौल कराने पहुंचे तो उनका फूल माला से स्वागत किया गया। जिससे अधिक से अधिक किसान केंद्र पर अपनी उपज का तौल कराकर सरकार की योजना का पूरा लाभ उठा सकें। इस संबंध में केंद्र प्रभारी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि खरीद केंद्रों पर किसानो का आवागमन शुरू हो गया है। उन्होंने बताया कि एक सौ कुंतल गेहूं खरीद शुरू कर बोहनी किया गया है। इस बार सरकार ने किसानों को उनकी उपज का सही कीमत देने के लिए 22 सौ 75 रुपये प्रति कुंतल का समर्थन मूल्य निर्धारित किया। केंद्र पर आने वाले सभी किसानों का उपज खरीदा जाएगा। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.