Type Here to Get Search Results !

हद कर दी आपने जहां बरसात में घुटनों घुटनों पानी भर जाता है उसी जमीन पर कॉलोनी काटने की तैयारी

बुरहानपुर(शारिक अख्तर दुररानी) शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में जो अवैध कॉलोनिया विकसित की जा रही है उसको देख कर ऐसा लग रहा है अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत चरितार्थ हो रही है आलम यह है कि सार्वजनिक नालों के पास कॉलोनियां विकसित की जा रही है ऐसी जमीन पर कॉलोनी विकसित करने की तैयारी की जा रही है जहां भारी बारिश में घुटनों तक पानी भर जाता है यानी कल को यहां कॉलोनी कट गई भोले भाले लोग कथित भूमाफियाओं के प्रलोभन व छलावे में आ गए प्लॉट के खरीददारों ने यहां मकान भी बना लिया और भारी बारिश में जलभराव व जल जमाव होगा उस समस्या के समाधान करने के लिए जिला प्रशासन को ही आगे आना होगा बेहतर है जिला प्रशासन अभी से इन स्थानों पर कॉलोनी विकसित करने के काम पर रोक लगाए ताकि भविष्य जनता और प्रशासन को परेशानी का सामना करना ना पडे बुरहानपुर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में मिलीभगत कहे सांठगांठ कहे जैसे भी कहे अवैध कॉलोनिया तो विकसित हो चुकी है और काफी तेजी से विकसित भी हो रही है कॉलोनाईजर अपनी इन कॉलोनियों मे बिजली पीने के पानी और रोड नाली की व्यवस्था तो कर रहे है लेकिन जल मल निकासी के लिए ड्रेनेज का कोई इंतजा भी नहीं किया जा रहा है संबंधित ग्राम पंचायते भी आंख बंद करके इन कॉलोनियों को एनओसी जारी कर रही है जबकि जिला प्रशासन ने ऐसी कॉलोनियों में जल मल निकासी के लिए ड्रेनेज की व्यवस्था करने के लिए कॉलोनाईजरों को सख्ती से निर्देश देने चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.