संग्रामपुर/अमेठी। परिवार नियोजन के सपने को अब स्वास्थ्य विभाग का शगुन किट देकर कर नवविवाहित जोड़ों जनसंख्या नियंत्रण के लिए प्रेरित कर रहा है। शुक्रवार को जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर में आशा कार्यकत्रियों को शगुन किट दिया गया।और क्षेत्र के नवविवाहित जोड़ों के घर पहुंचाकर जनसंख्या नियंत्रण के प्रेरित करें इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत जनसंख्या स्थिरीकरण से नवविवाहित जोड़ने के लिए प्रेरणा दी रही है जिसके तहत जनसंख्या नियंत्रण के लिए उपयोग होने वाले दवाओं की जानकारी दी जा रही है और सरकार द्वारा भेजी गई शगुन किट दी जा रही है केंद्र पर आज 320 किट आशा बहुओं को दी गई जो स्वास्थ्य विभाग का माध्यम बनकर क्षेत्र के नवविवाहित जोड़ों तक यह किट पहुंचाएगी।इस अवसर पर बीसीपीएम तीर्थराज राज यादव आशा संगिनी कमलेश सिंह, सीमा सिंह सहित क्षेत्र में तैनात सभी आशा कार्यकत्री मौजूद रही।
संग्रामपुर: जनसंख्या नियंत्रण के लिए किया जा रहा प्रेरित
अप्रैल 08, 2024
0
Tags