बेगमगंज। एक नाबालिग युवती को एक युवक के द्वारा अपहृत किया गया है जिसकी पुलिस को तलाश है। युवती के परिजनों द्वारा बेगमगंज थाना में संदेही युवक चैन सिंह पिता घनश्याम बंसल उम्र 19 वर्ष ग्राम नोरजा थाना हैदरगढ़ जिला विदिशा, युवती चांदनी बंसल पिता जयराम बंसल निवासी ऊड़दमऊ जैतपुरा थाना गैरतगंज की पुलिस को तलाश है, यदि कोई भी व्यक्ति उक्त युवक युवती सूचना देता है तो पुलिस अधीक्षक रायसेन के द्वारा पता बताने बाले को तीन हजार रूपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई है।
किसी भी व्यक्ति को युवक-युवती की जानकारी मिलती है तो थाना बेगमगंज मो न.7000600377 कंट्रोल रूम रायसेन 7587620842 एवं विवेचना अधिकारी -8839323205 पर सूचित करें।