Type Here to Get Search Results !

कर्जदारो की धमकी से परेशान होकर युवक ने खाया था जहर

17 दिन चले इलाज के दौरान चार अस्पताल ले जाने पर भी नहीं बची जान

भोपाल। बैरागढ़ थाना इलाके में जहर खाने वाले युवक की इलाज के दौरान करीब 17 दिन बाद मौत हो गई। बताया गया है कि परिवार वाले उसे बेहतर इलाज के लिये अलग-अलग चार अस्पतालों में लेकर पहुंचे, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। शुरुआती जॉच में सामने आया है की कर्जदारो से परेशान होकर युवक ने जहर खाया था, जिसके बाद पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। थाना पुलिस के अनुसार मथाई नगर, बैरागड़ में रहने वाले 25 वर्षीय अंकित ने बीती 14 मार्च की दोपहर को जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिवार वालो को हादसे की भनक लगी जिसके बाद परिजन उसे तत्काल ही इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। बाद में परिजन उसे बेहतर इलाज के लिये परिचितो के कहने पर अलग अलग हॉस्पिटल लेकर गये लेकिन फिर भी उसकी जान नहीं बच सकी। बीती रात इलाज के दौरान अंकित ने दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जांच शुरु की। जांच के दौरान परिवार वालो ने पुलिस को बताया किमनप्रीत सिंह और जतिन नामक युवको ने मृतक को रकम उधार दी थी। हादसे वाले दिन भी दोनो अंकित के पास घर आए थे, और उस पर 70 हजार रुपए के लिए दबाव बना रहे थे। बाद में वह उसे धमकाते हुए घर से चले गए थे, इसके बाद ही परेशान अंकित ने जहर खा लिया था। मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने पर सामने आया कि घटना के दिन मृतक को दोनो आरोपियो द्वारा कॉल भी किए गए थे। जांच के बाद पुलिस ने मनप्रीत और जतिन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला कायम कर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.