Type Here to Get Search Results !

श्री राम नवमी पर निकाली शोभायात्रा

शोभायात्रा

बेगमगंज।  नगर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया।अखिल भारतीय स्वर्णकार युवा मंच  के तत्वाधान में रामनवमी के अवसर पर श्रीराम की शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में भव्य रथ में श्रीराम ,लक्षमण सीता जी और हनुमान जी के सुंदर स्वरूप विराजमान थे। सर्वप्रथम पंडित शिवनारायण शास्त्री ने मंदिर में पूजा अर्चना की। सभी उपस्थित श्रद्धालु जनों का हारफूल मालाओं से स्वागत किया गया। श्री राम दरबार की आरती  नगरपालिका अध्यक्ष संदीप लोधी , हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष संजय सोलंकी  , अध्यक्ष स्वर्णकार युवा मंच सुनील सोनी तथा कमल साहू  सहित सभी उपस्थित लोगों ने की। शोभा यात्रा दशहरा मैदान से आरम्भ होकर नया बस स्टैंड , पुराना बस स्टैंड होती हुई श्री सिद्ध शिवालय धाम पहुंची। जहाँ श्रद्धालु जनों ने पूजा आरती की। शोभा यात्रा का समापन श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के यहाँ प्रसादी वितरण के साथ हुआ। शोभा यात्रा में विधायक देवेंद्र पटेल ,भगवान सिंह ठाकुर  , कैलाश नारायण गुप्ता ,अमर सिंह शाक्य ,सरस जैन , शिवनारायण सोनी , नियतेंद्र सोनी , उमाकांत सोनी , रमेश सोनी ,मदन लाल सोनी , सीताराम सोनी , किशोर सोनी जगदीश सोनी ,मनोज सोनी , ओमप्रकाश सोनी , मिट्ठू सोनी , विकास , विशाल सोनी ,मुन्नालाल सोनी , राकेश सोनी ,द्वारका सोनी ,रूपकिशोर सोनी , रामस्वरूप गुप्ता आदि सम्मलित हुए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.