जन संपर्क करते रामपाल सिंह |
बेगमगंज। लोकसभा चुनाव आते ही पार्टी अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करती नजर आ रही है वही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में पूर्व मंत्री एवं लोकसभा संयोजक ठाकुर रामपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो एवं जनसंपर्क किया वही पूर्व मंत्री ने लोगों के घर-घर जाकर मामा शिवराज सिंह चौहान को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की और कहा हमारा सौभाग्य है कि हमें प्रदेश के मामा कहे जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जैसे प्रत्याशी मिले हैं जिन्हें हमें ऐतिहासिक मतों से जिताकर दिल्ली भेजना है वही आम जनता ने भी पूर्व मंत्री एवं उनके कार्यकर्ताओं के ऊपर फूल बरसाकर स्वागत किया।