नई गड़ियां राज घराने की कुलदेवी |
बेगमगंज। चैत्र नवरात्रि के चलते देवी मंदिरों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं कई भंडारा कहीं चुनरी यात्रा तो कहीं कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं इसी तारतंभ में सुल्तानगंज तहसील के ग्राम नई गाड़ियां राज घराने की कुलदेवी जिनके ऊपर राजा बाबा सरकार का सदैव आशीर्वाद रहा है। आशीर्वाद भी ऐसा की अपनी भुजाओं में 36 नारियल दबाकर और लोहे की मोटी कुस नाव देती थी ऐसी जगदंबा की कृपा थी राजा बाबा सरकार के ऊपर उन्हें मां भगवती के दरबार में राजा बाबा की कृपा से श्री जय सियाराम नाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। आयोजको ने समस्त क्षेत्रवासी आमंत्रित करते हुए आवाहन किया है कि सभी पधारकर धर्म लाभ प्राप्त करें ।