नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान का संदेश |
बेगमगंज। नगर पालिका परिषद द्वारा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे एवं अनुविभागीय अधिकारी व रिटर्निंग अधिकारी सौरभ मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत स्वीप गतिविधि संचालित कराई जा रही है जिसमें शहर के सभी वार्डो के सार्वजनिक, रहवासी एवं व्यवसायिक क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक, सामूहिक चर्चा,पंपलेट, फ्लेक्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे सभी वर्ग के मतदाता को 7 मई 2024 को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है ताकि 100 प्रतिशत मतदान में सभी की भागीदारी हो सके नुक्कड़ नाटक,जागरूकता अभियान में तहसीलदार एस आर देशमुख, सीएमओ कृष्णकांत शर्मा, उपयंत्री अभिषेक मालवीय, स्वीप नोडल अधिकारी विजय गोगलिया, निर्वाचन प्रभारी सतीश सक्सेना,चमन यादव, टीकाराम,सीताराम, सतेंद्र,प्रभारी सफाई दरोगा रघवीर बाल्मीकि, राहुल घावरिया निकुम संस्था के देव अवस्थी, मनोज परसाई, चंद्रशेखर राजोरिया, क्षमा दायमा, नेहा राजपूत एवं नगर के महिला पुरुष नागरिक उपस्थित रहे
मुख्य नगर पालिका अधिकारी कृष्णकांत शर्मा ने बताया की निकाय द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान में सभी वर्ग के नागरिकों की शत प्रतिशत शत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वीप प्लान अंतर्गत एक दल गठित किया गया है जो प्रत्येक बाड़मेर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता गतिविधियां संचालित कर रहा है हम शहर के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि 7 मई को मतदान अवश्य करें।