भोपाल! यूज़लोकेटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड मैं कार्यरत होनहार क्रिकेटर शोएब अख़्तर इंग्लैंड मैं डेज़ी हिल क्लब मैनचेस्टर के लिये खेलेंगे,शोएब का चयन पूरे सीजन के लिए हुआ है ,वह १६ अप्रैल को भोपाल से रवाना होंगे और २० सितंबर को वापसी होगी … शोएब की इस कामयाबी के पर उनके मेंटर और यूज़लोकेटर के निदेशक फ़ैसल मीर और संजय शर्मा में बधाई दी है …श्री मीर ने क्रिकेट के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोराहा है और इस साल भी हम कई और क्रिकेटर्स को प्लेस कर पायेंगे !
यूज़लोकेटर के खिलाड़ी शोएब अख़्तर इंग्लैंड मैं डेज़ी हिल क्लब मैनचेस्टर के लिये खेलेंगे
अप्रैल 12, 2024
0
Tags