बेगमगंज। पवित्र माह रमजान के चलते उपजेल में बंद बंदियों के लिए मालिक से दुआ और आनंद का दिन कहा जा सकता है। बीते दिन एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स की भोपाल इकाई के सहयोग से बेगमगंज सबजेल में सामूहिक रोज़ा अफ्तार का आयोजन रखा गया। कैदियों को भी पवित्र माह रमज़ान में अपनेपन के कुछ क्षण मिल सके इसकी पहल एपीसीआर भोपाल यूनिट के अध्यक्ष अनवर पठान और उनके साथ आए सहयोगी, अंसार खान, मारूफ खान, उमर असलम, सुहेल हाशमी, हाफीज एहतेशाम सईदी, अरबाज खान, अरमान खान, मुहम्मद शोएब ने मिलकर की।
![]() |
उपजेल में रोजा अफ्तार |
सामूहिक रोज़ा इफ़्तार में जेलर केके कोरी और सब्जेक्ट इंस्पेक्टर पाल सिंह का उल्लेखनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बेगमगंज के स्थानीय साथी मुफ्ती फ़राज़ खान,ताहिर मंसूरी, मों शाकिर व हाफिज फरहान गैरतगंज का भरपूर योगदान मिला। इस अवसर पर मुफ्ती फराज खान ने सभी को भलाई और न्याय के रास्ते पर चलने की नसीहत करते हुए मुल्क और क्षेत्र में अमनो अमान की दुआ कराई।