व्यंजन प्रतियोगिता |
बेगमगंज। जनपद शिक्षा केंद्र में स्वीप नोडल अधिकारी रायसेन जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदोरिया के निर्देशानुसार, अनुविभागीय अधिकारी सौरभ मिश्रा के मार्गदर्शन में, एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत आशीष जोशी, बीआरसीसी अर्जुन सिंह सिसोदिया के समन्वय एवं सहयोग से लोकसभा निर्वाचन 2024 की थीम पर व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन मतदाता जागरूकता हेतु किया गया, जिसमें विद्यालयीन मां की बगिया से कच्ची सब्जियों को एकत्रित कर विभिन्न प्राकृतिक संरचनाओं का निर्माण किया गया, इस आयोजन में प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र स्तर से एक स्वसहायता समूह ने सहभागिता की। विकासखंड स्तरीय आयोजन के उपरांत समूहों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी वितरित किए गए इस अवसर पर गुलाबचंद वर्मा बीएसी एवं समस्त कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहा।