ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी 9 ग्रह अपने निश्चित समय अंतराल पर राशि परिवर्तन करते हैं। जिसका पृथ्वी पर रहने वाले सभी लोगों पर शुभ और अशुभ प्रभाव देखने को मिलता है। वहीं, शनि देव सबसे मंद गति से एक राशि में गोचर करने वाले ग्रह माने जाते हैं जोकि ढाई साल तक एक ही राशि में विराजमान रहते हैं। इसी कड़ी में वह पिछले साल कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं, जहां वह साल 2025 तक रहेंगे। हालांकि, उनकी स्थिति में लगातार बदलाव और हलचल हो रहा है। 29 जून को वह वक्री अवस्था में होंगे, जिसका अर्थ यह है कि वह अपनी ही राशि कुंभ में उल्टी चाल चलने लगेंगे। इस अवस्था में वह 15 नवंबर तक रहने वाले हैं। इस दौरान इन 3 राशियों को बंपर लाभ मिलने वाला है।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, शनि देव 29 जून को रात 12 बजकर 35 मिनट पर कुंभ राशि में उल्टी चाल चलने लगेंगे। इसके बाद वह 15 नवंबर को शाम 07 बजकर 51 मिनट पर अपनी चाल में फिर से बदलाव करेंगे। इस दौरान सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव देखने को मिलेगा।
मेष राशि के जातकों को शनि देव की उल्टी चाल चलने के दौरान काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है। बता दें कि इस राशि में शनि एकादशी भाव में वक्री होंगे, जिससे उन्हें भगवान का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। उनके सारे रुके हुए कार्य संपन्न होंगे। धन लाभ होने से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विदेश यात्रा की सपना देख रहे जातकों को जल्द ही यह मौका मिल सकता है। नौकरी और व्यापार में तरक्की के योग बन रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए यह अच्छा समय माना जा रहा है, जब उन्हें मनचाही सफलता मिल सकती है। परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का मौका मिलेगा, जिससे माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
शनि देव वृषभ राशि के दसवें भाव में वक्री हो रहे हैं, जिससे उन्हें काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है। इस दौरान आपको काफी लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा। साथ ही कोर्ट-कचहरी के मामलों से छुटकारा मिल सकता है। संतान पक्ष से खुशखबरी मिलने की संभावना है। घर में मांगलिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकता है, जिसमें शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, आदि शामिल है। अगर आप नई गाड़ी, प्लॉट या फिर बंगला खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह समय काफी शुभ है। धार्मिक स्थल पर परिवार के साथ जाने का मौका मिलेगा, जिससे माहौल आध्यात्मिक बना रहेगा। फ्रेंड्स और पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड कर पाएंगे। इससे रिश्ते में मजबूती आएगी।
शनि देव वृश्चिक राशि के चौथे भाव में बकरी होने जा रहे हैं जोकि इस स्थान के स्वामी भी माने जाते हैं। इसलिए शनि देव की चाल में बदलाव होने से इस राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है। शेयर मार्केट में पैसा निवेश कर रहे लोगों के लिए अच्छा समय हो सकता है, लेकिन इससे पहले आपको एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं खत्म हो जाएगी। पार्टनर के साथ कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। ऑफिस में आपके अच्छे काम से बॉस खुश होंगे। साथ ही कलीग के साथ आपकी बॉन्डिंग मजबूत होगी। आपके अच्छे व्यवहार के कारण समाज में मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। खेलकूद में रुचि रखने वालों के लिए भी यह काफी अच्छा समय माना जा रहा है। किसी पुराने मित्र से मिलने की संभावना है। परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएंगे।