अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने होली पर जमकर मस्ती की। उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर इस दौरान की तस्वीरें साझा की हैं। इनमें इस स्टार ग्रैंड डॉटर को सुंदर सी कुर्ती में ड्रेस्ड देखा जा सकता है। वैसे शेयर्ड फोटोज में आपको अमिताभ बच्चन और जया बच्चन तक देखने को मिलेंगे। ये दोनों भी होली के रंग में रंगे नजर आए।
कुर्ता सेट पहनकर त्यौहार के लिए तैयार हुईं जया तो अपनी टिपिकल इमेज से हटकर एकदम मजे करती और मस्ती में डूबकर पिचकारी चलाती देखी जा सकती हैं। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं बच्चन परिवार की होली सेलिब्रेशन की इनसाइड पिक्स, जिनमें रंग और स्टाइल का जमकर तड़का लगा। (
नव्या नवेली ने होली सेलिब्रेशन के लिए कॉटन से तैयार कुर्ता सेट पहना था। कुर्ती की बात करें, तो ये कम्फर्टेबल फिटिंग की थी और इसकी स्लीव्स फुल व नेकलाइन हाई रखी गई थी। इसे इसकी खूबसूरती फिरोजी रंग की कढ़ाई दे रही थी, जिसे पूरी तरह से धागों से किया गया था।चोटी बांधी और रंगों से बचती व खेलती नव्या इसमें कितनी प्यारी लग रही थी, इसे तो आप तस्वीर में खुद ही देख सकते हैं।
सर्जरी और खराब तबीयत की रिपोर्ट्स के बीच अमिताभ को अपनी नातिन की तस्वीरों में खुशी से मुस्कुराते देखा गया। दिग्गज एक्टर का इस दौरान चिर-परिचित अंदाज नजर आया।
बिग बी ने सफेद रंग का कुर्ता-पजामा सेट पहना था। इसक ऊपर उन्होंने पतली सी क्रीम कलर की स्टोल डाली हुई थी। काले रंग की फ्रेम का चश्मा पहने अमिताभ ने सिर पर स्ट्रेचेबल फैब्रिक से तैयार टोपी पहनी थी। उनके चेहरे पर लगा रंग दिखा रहा था कि एक्टर ने भी इस फेस्टिवल को खूब इंजॉय किया।
आमतौर पर गुस्से से भरे चेहरे में नजर आने वाली जया का अपनी नातिन की तस्वीरों में बड़ा ही प्यारा सा लुक दिखा। होली के लिए अदाकारा ने सफेद और पीली धारियों का कॉटन का कुर्ता पहना था। इसके साथ उन्होंने स्ट्रेट कट पजामा पेयर किया था। वहीं उन्होंने दुपट्टे को गले में डालने की जगह उसे सिर पर साफे की तरह बांधा हुआ था।75 साल की जया बच्चन फोटोज में मॉर्डन जमाने की पिचकारी भी थामी नजर आईं। जो साफ दिखा रहा था कि एक्ट्रेस ने यंग फैमिली मेंबर के साथ जमकर होली खेली।