बेगमगंज। भारी बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। किसानों की ओर से फसल पकने के बाद काटने की योजना बन रही थी। लेकिन, भारी बारिश के कारण खड़ी फसलें अब जमीन पर जा टिकी हैं। कटने को तैयार फसलों की हालत देख किसानों की परेशानी बढ़ गई है।
बीती रात और शनिवार को दिन में बहुत तेज बारिश से फसलों को बहुत नुकसान की आशंका सुल्तानगंज से जुड़े हुए खमरिया कला, शाहपुर, पिपलिया खुर्द, बिछुआ जागीर, बील खेड़ा, खजुरिया, मढ़िया, आसपास के ग्रामों में बारिश होने से बेहद नुकसान की आशंका जताई जा रही है। किसानों के चेहरे पर मायूसी छा गई बीते दिनों बारिश होने पर मुख्यमंत्री द्वारा आदेश किया गया लेकिन अभी तक हल्का पटवारी या राजस्व की कोई भी टीम ने ग्रामों में जाकर कोई भी खबर नहीं ली है ग्रामीण जन विनीत खरे धनीराम विश्वकर्मा बृजेंद्र सिंह राजपूत हेमंत सिंह राजपूत बलिराम पटेल माखन प्रीतम सिंह राजपूत आदि ने बताया कि रात में और दिन में हुई तेज बारिश के कारण गेहूं की फसल जहां आदि हुई है वहीं कई स्थानों पर गेहूं की बालियां टूट गई है जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
बेमौसम बारिश ने बेहतर फसल की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। बारिश से खेत में खड़ी फसल और किसानों की उम्मीदें दोनों मुरझा गई हैं।
पिछले दिनों राजस्व अधिकारियों ने कुछ इलाकों का दौरा कर 20 प्रतिशत नुकसान आंका था लेकिन सुल्तानगंज इलाके में अधिक नुकसान हुआ है इसका शीघ्र सर्वे कराया जाकर मुआवजा देने की मांग क्षेत्र के किसानों ने की है।
बारिश से आड़ी हुई फसलें