Type Here to Get Search Results !

बहुजन समाज पार्टी ने जारी की लोकसभा उम्मीदवारों की सूची

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने आज उत्तराखंड के लिए 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की। इनमें दो लोकसभा क्षेत्रों से मुस्लिम प्रत्याशी खड़े किए हैं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम ने इस लिस्ट को जारी किया। इससे पहले, बसपा ने रविवार को पार्टी ने यूपी के लिए 25 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा की थी।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने टिहरी गढ़वाल से नीम चंद्र छुरियाल को टिकट दिया है। पौड़ी गढ़वाल से धीर सिंह बिष्ट को मैदान में उतारा है। वहीं, अल्मोड़ा लोकसभा सीट से नरायण राम को मैदान में उतारा है, जबकि नैनीताल उधमसिंह नगर सीट से अख्तर अली माहीगिर और हरिद्वार लोकसभा सीट से जमील अहमद को चुनावी समर में उतारा है। बहुजन समाज पार्टी के केंद्रीय कैंप लखनऊ की ओर से इस लिस्ट को जारी किया गया है। आपको बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दो लोकसभा चुनाव में पहाड़ी राज्य उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। इससे पहले राज्य विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को हार का मुंह देखना पड़ा था। लोकसभा चुनाव में तो कांग्रेस के हाथ यहां पहले से खाली हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.