भोपाल। सेमी गवरमेंट एम्प्लाइज फेडरेसन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने निगम मंडलों में अध्यक्ष उपाध्यक्ष की राजनैतिक नियुक्तियों का कड़ा विरोध करते हुए बताया कि निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं मे अध्यक्ष उपाध्यक्ष की राजनीतिक नियुक्तियों से निगम मंडलों मे भारी आर्थिक भार आता है जिसकी वजह से निगम मंडल आर्थिक स्थित खराब हो जाती है परिणास्वरूप अधिकांश निगम मंडल घाटे एवं गर्त मे चले जाते हैं।
अत: निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं के वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने मान्यनीय मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया है कि निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं में अध्यक्ष का प्रभार सम्बन्धित मंत्री या प्रबंध संचालक को दिया जाये ताकि निगम मंडलों सहकारी संस्थाओं को आर्थिक भार से बचाया जा सके ।