भोपाल। जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में लगभग 412 करोड़ 24 लाख रुपये की लागत के नवीन टर्मिनल भवन का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से लोकार्पण किया। जबलपुर एयरपोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल, लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद श्री विवेक कृष्ण तंखा, श्रीमती सुमित्रा वाल्मीकि विधायक श्री सुशील इंदु तिवारी, श्री अशोक रोहाणी, श्री अभिलाष पांडे,श्री संतोष वरकड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी उपस्थित रहे।
उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि एयरपोर्ट की यह भव्य बिल्डिंग शहर के लिए एक बड़ी सौगात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एयरपोर्ट एवं हाईवे की कनेक्टिविटी सतत बढ़ रही है। देश आर्थिक विकास की ओर बढ़ रहा है। देश की अर्थव्यवस्था 11 वें से पाँचवें स्थान पर पहुंच गयी है। भारत शीघ्र ही विश्व गुरु के रूप में स्थापित होगा। जबलपुर महाकौशल का केंद्र है। यहां कनेक्टिविटी बढ़ने से विकास में तेज़ी आयेगी। छोटे शहरों में भी एयरपोर्ट की सुविधा उपलब्ध हो रही है। आने वाले समय में रीवा में भी हवाई उड़ान शुरू होने वाली है।