Type Here to Get Search Results !

बेगमगंज में सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण की बाधा दूर करने कलेक्टर ने किया निरीक्षण

बेगमगंज। सीएम राइज स्कूल भवन स्वीकृत होने के बाद ग्राउंड बचाने को लेकर आपत्तियां के चलते आज तक भवन निर्माण का काम शुरू नहीं हो पाया राशि लैप्स होने की कगार पर पहुंच गई है।  बात कलेक्टर के संज्ञान में आने पर कलेक्टर  अरविंद दुबे ने  बेगमगंज पहुंचकर सीएम राईज स्कूल भवन के निर्माण के लिए बाधा दूर किए जाने को लेकर  भूमि का अवलोकन किया और संबंधित ठेकेदार को आवश्यक निर्देश दिए इस दौरान एसडीएम  सौरभ मिश्रा, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी और निर्माण एजेंसी एमपीबीडीसी के अधिकारी उपस्थित रहे। 

उल्लेखनीय है कि बेगमगंज में 38 करोड़  से अधिक की लागत से सीएम राईज स्कूल भवन का निर्माण कराया जाना है लेकिन खेल मैदान पर भवन निर्माण प्रस्तावित होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों , खेल प्रेमियों एवं अधिवक्ताओं , समाजसेवियों  सहित विद्यार्थियों ने तीव्र विरोध करते हुए रैली निकालकर प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन देकर विरोध दर्ज कराया था कि खेल मैदान छोड़कर कहीं भी भवन निर्माण कराया जाए क्योंकि स्कूल के पास 34 एकड़ भूमि है ।

तब से संबंधित निर्माण एजेंसी के ठेकेदार द्वारा नवीन भवन निर्माण का काम स्थगित कर दिया गया था । निर्माण नहीं होने पर समय अधिक गुजरने के कारण शिक्षा विभाग एवं प्रशासनिक  अधिकारियों को राशि लैप्स होने की चिंता सता रही थी यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो राशि लैप्स हो जाएगी और क्षेत्र को सीएम राइज  स्कूल की सौगात नहीं मिल पाएगी  अब कलेक्टर द्वारा सभी बाधाएं दूर करने के उद्देश्य से पहल करते हुए बेगमगंज का दौरा किया और संबंधित विभाग को नक्शा चेंज करने के प्रयास करने के निर्देश दिए हैं । यदि समय सीमा में नक्शा चेंज हो गया तो मैदान सुरक्षित रहेगा।  कलेक्टर श्री दुबे ने ग्राउंड पर स्कूली बच्चों द्वारा अभ्यास किया जा रहा था उनसे भी चर्चा की और उनके कोच से भी जानकारी लेकर पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। एसडीएम सौरभ मिश्रा ने बताया कि  जैसे ही नवीन नक्शे की स्वीकृति मिल जाती है तब तत्काल निर्माण शुरू करवा दिया जाएगा। वहीं सीएम राइज स्कूल तैयार हो जाने पर केजी से लेकर कक्षा 12वीं तक स्मार्ट क्लासेज के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। स्कूल में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को विश्व- स्तरीय अधो- संरचना, परिवहन सुविधा, नर्सरी एवं पूर्व प्राथमिक कक्षाएँ, स्मार्ट क्लॉस एवं डिजिटल लर्निंग, शत-प्रतिशत स्टॉफ एवं सहायक स्टॉफ, स्टॉफ की क्षमता वृद्धि, सुसज्जित प्रयोगशालाएँ, वाचनालय, पाठ्येत्तर सुविधाएँ, कौशल कार्यक्रम, व्यावसायिक शिक्षा दी जाएगी। कलेक्टर अरविंद दुबे बेगमगंज में सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण के लिए स्थल निरीक्षण करते हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.