बेगमगंज। महाशिवरात्रि, पवित्र माह रमजान, होलिका दहन, धुड़ेरी, रंग पंचमी आदि त्यौहार आगामी दिनों में है सभी त्योहार आपसी भाईचारे और परंपरागत रूप से मनाए जाएं शासन की ओर से जो भी व्यवस्थाएं हैं चाहे वह नगर पालिका की या विद्युत विभाग की उन्हें यथा समय पूरा करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं। साथ ही होलिका दहन का कार्यक्रम सार्वजनिक चौराहों, विद्युत लाइन के नीचे या विवादित और नए स्थानों पर नहीं किया जाए इसका ख्याल रखें। परंपरागत रूप से जिन स्थानों पर होलिका दहन होता है वहीं पर शुभ मुहूर्त में किया जाने की बात एसडीएम सौरभ मिश्रा द्वारा कही गई।
संबंधितों द्वारा शिवरात्रि के कार्यक्रम होली और रमजान शरीफ के संबंध में बताया गया कि 8 मार्च को परंपरागत शिवरात्रि के पर्व पर शिव बारात का आयोजन झिरिया मंदिर से किया जाएगा, 11 मार्च से रमजान का पवित्र माह शुरू होगा शहर की 16 मस्जिदों में रात्रि में तराबियां और दिन में लोग रोजा रखेंगे। 24 मार्च की रात में होलिका दहन 25 को रंगों का पर्व धुड़ेरी का जुलूस पुराना बस स्टैंड से पूर्व से निश्चित रास्तों से होकर गुजरेगा, तथा 30 मार्च को रंग पंचमी का पर्व मोहल्ले के अंदर मनाया जाने की जानकारी दी गई।
बैठक में एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि कोई भी धार्मिक सामाजिक कार्यक्रम के लिए सिर्फ सूचना देने से काम नहीं चलेगा बल्कि एसडीएम कार्यालय से इसकी विधिवत अनुमति ली जाए तभी वह वेलेट माना जाएगा।
बैठक में बताया गया कि सिविल अस्पताल से लेकर दशहरा ग्राउंड तक साइलेंट जोन घोषित किया गया है। डीजे की बेजा आवाज को प्रतिबंधित करने पर सभी ने सहमति जताई। साथ में शहर में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को घायल करने की घटनाओं तथा कुछ गौ वंश को मौत के घाट उतार देने की घटनाओं
पर संज्ञान लिया जाकर नगर पालिका द्वारा कुत्तों के हमले की घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही कार्रवाई को उपस्थित लोगों ने सही ठहराया।
बैठक में विशेष रूप से एसडीएम सौरभ मिश्रा, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार महेंद्र कुमार राजपूत, प्रभारी थाना प्रभारी संदीप पवार, एसआई केशव शर्मा, आरक्षक सौरभ राजपूत सहित पूर्व नपा अध्यक्ष मलखान सिंह जाट, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह तोमर, राकेश भार्गव, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष शकील खान ठेकेदार, संजय राय, सविता भार्गव, बसंत शर्मा, विमल कुमार जैन, पार्षद गुलाब रजक, सत्तू महाराज, घासीराम राज, शरद शर्मा, शब्बीर अहमद आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
शांति समिति बैठक