कांकेर। कोइलीबेड़ा में शनिवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान कर ली गई है. कांकेर पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने मारे गए नक्सली की पहचान नक्सल कमांडर मनकेर के रूप में की है, जिसके सिर पर सरकार ने आठ लाख रुपए का ईनाम रखा था. इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर : चंदा..पर्ची..गुजरात फार्मूला..इनोवेटिव कलेक्टर..मुहर…- आशीष तिवारी
कांकेर पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने बताया कि शनिवार को कोइलीबेडा और नारायणपुर जिले की सीमा से लगे ककनार, गोमे, गत्ताकाल के जंगलों में नक्सली लीडर राजू सलाम की मौजूदगी की सूचना पर बीएसएफ और डीआरजी की टीम सर्चिंग पर निकली थी. काकनार के जंगल में जवानों की नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया था, जिसकी शिनाख्त नक्सल कमांडर मानकेर के रूप में हुई है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोइलीबेड़ा नक्सलियों की बटालियन नंबर पांच काफी एक्टिव है. कल की मुठभेड़ भी नक्सलियों की बटालियन नंबर 5 से हुई है. यह दूसरी मुठभेड़ है, जिसमे सफलता मिली है. मारे गए नक्सली कमांडर मनकेर पर 8 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था.
मुठभेड़ स्थल से वर्दीधारी नक्सली के शव के साथ बिजीएल देशी लॉन्चर, 9 नग बिजीएल सेल, 12 बोर राउंड 11 नग, 303 राउंड 1 नग, वॉकी-टॉकी, नक्सलियों की वर्दी सहित सहित अन्य दैनिक नक्सल सामग्री बरामद किया है.