भोपाल। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आगाज़ इंटर्नशिप के तत्वावधान में शासकीय सरोजिनी नायडू कन्या महाविद्यालय (नूतन कॉलेज) की छात्रा आगाज़ इंटर्न मदीहा हफीज द्वारा रमज़ान के इस पाक़ महीने में बच्चों के संरक्षण के लिए और उनके प्रति हिंसा को समाप्त करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। एनएसएस स्ववंसेवक मदीहा हफीज़ कार्टूनिंग के माध्यम से इस विषय को और रोचक तरीके से समझाने के लिए समाज में जागरूकता फेला रही है और बदलाव लाने का प्रयास कर रही है। वह कार्टूनिंग कई जगह साझा कर चुकी हैं । हाल ही में उन्होंने नूतन कॉलेज की छात्राओं को कार्टूनिंग के माध्यम से बाल संरक्षण, बाल हिंसा और चाइल्ड एब्यूज के बारे में बताया। छात्राओं ने बाल संरक्षण और तनाव प्रबंधन जैसे गंभीर विषयों को समझा जिसमें सब इंस्पेक्टर कमल सिंह मौजूद रहे। उन्होंने छात्राओं को छात्र सुरक्षा संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
रमज़ान में बाल हिंसा विषय पर कार्टूनिंग के माध्यम से चलाया जन-जागरूकता अभियान
मार्च 19, 2024
0
Tags